Become A Member

उत्तर यादव युवा संघ

Logo

About Us

मुंबई में यादव संघ आज भी सबसे पुरानी संस्था है जो विद्यालय चलाती है। उसमे भी समाज के प्रतिष्ठित तथा सम्पन्न लोग जुडे हुए है । कई उत्तर भारतीय संस्थाये है जो बहुत अच्छा और रचनात्मक कार्य कर रही है । कई जातियां संस्थाओं के पास न केवल अपना निजी कर्यालय है बल्कि विद्यालय, वाचनालय और औषधालय भी है । वे न्यास बनाकर अपने सजातीय बंधुओ की हर तरह की सहायता करते है । व्यक्ति गत या पारिवारिक न्यास बनाकर कई उत्तर भरतीयों के बडे बडे स्कुल, कॉलेज है, जिसमे कला,विज्ञान, वाणिज्य तथा तकनीकी विषयों की स्नातकीय शिक्षण की व्यवसाय है जो भविष्य में और भी विस्तारित होने वाली है । अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और गेस्ट हाऊस बनाने की प्रकिया शुरू है ।

कुछ अपवादों को छोडकर अधिकांश यादव समाज की संस्था केवल कागजों पर जेबी संस्थाएँ मात्र बनकर रह गयी है । एक तरफ लोग संस्थाओं के प्रति उदासीन होते जा रहे है , दूसरी तरफ कुछ लोग पहले से ही अलग अलग संस्थाओं जुडे है, जो कुछ करने के बाजय वहाँ मात्र पद और रुतबे के लिए ही बने हैं। कुछ लोग तो अनेक संस्थोओं में न केवल बजाय हुए है बल्कि पदो पर भी आसीन है इस प्रकार हम देखते हैं कि अधिकांश लोग उदासीन हैं ।

केवल अपने लिए सोचते हैं, अपने लिए ही जीते हैं तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैजो संस्था में अपना सामाजिक कद बढ़ाने के लिए बिना योगदान किये ही बने हुए हैं और इतना ही नही संस्था की गतिविधियों में हस्तक्षेप भी ऐसे ही लोग करते है । उसके बावजूद हर जगह अपवाद स्वरूप ही सही कर्तव्यनिष्ठा तथा समाज और दूसरों के लिए कुछ करने का तत्पर रहने वाले लोग भी है। ऐसे लोंगो की बदौलता ही कछ संस्थाये जीवत है और कुछ बहुत अच्छा रचनात्मक तथा समाज के लिए उपयोगी और हितकर कार्य कर रही है ।


Registration Certificate

Assets

Uttar Yadav Yuva Sangh Ambulance

Comming Soon !!!